बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से दो नाबालिग और 3 युवतियों की मौत, मचा हड़कंप
jharkhand big incident: बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से दो नाबालिग और 3 युवतियों की मौत, मचा हड़कंप
Wadrafnagar News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- गढ़वा जिले में तालाब में डूबने से 4 लड़कियों की दर्दनाक मौत।
- एक को बचाने की कोशिश में बाकी तीन भी डूबीं।
- शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, परिवारों में मातम।
गढ़वा: jharkhand big incident झारखंड के गढ़वा जिले में शुक्रवार को दो नाबालिग और दो युवतियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उप-विभागीय अधिकारी (गढ़वा) संजय कुमार पांडेय ने बताया कि नाबालिग और युवतियां नहाने के लिए तालाब पर गई थीं, जिनमें से एक तालाब के गहरे हिस्से में चली गई।
jharkhand big incident उन्होंने बताया कि उसे बचाने के प्रयास में अन्य नाबालिग और युवती भी तालाब में कूद गई और डूब जाने से उनकी मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पुलिस को सूचना दी और बाद में शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि गढ़वा सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान 10 वर्षीय लाडो सिंह, मीठी सिंह (15), रोमा सिंह (18) और अंकिता सिंह (22) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Facebook



