तमिलनाडु के करूर में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, 15 अन्य घायल |

तमिलनाडु के करूर में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, 15 अन्य घायल

तमिलनाडु के करूर में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, 15 अन्य घायल

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 09:50 AM IST
,
Published Date: May 17, 2025 9:50 am IST

करूर (तमिलनाडु), 17 मई (भाषा) तमिलनाडु के करूर में सेम्मादई के पास एक बस ट्रैक्टर से टकराने के बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए विपरीत दिशा में जा रही पर्यटकों की वैन से टकरा गई जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में वैन चालक भी शामिल है और घायलों को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उसने बताया कि यह दुर्घटना करूर-सेलम राजमार्ग पर हुई जब बेंगलुरु से नागरकोविल जा रही बस एक ट्रैक्टर से टकराकर दाईं ओर मुड़ गई जिसके बाद वह डिवाइडर को तोड़ते हुए विपरीत दिशा में तूतीकोरिन से आ रही पर्यटक वैन से टकरा गई।

टक्कर के कारण बस, ट्रैक्टर और वैन के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)