जम्मू-कश्मीर के बडगाम में कार-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में कार-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 12:08 AM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 12:08 AM IST

श्रीनगर, 15 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार रात एक ‘एसयूवी’ वाहन और डंपर ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि टाटा सूमो वाहन और डंपर ट्रक के बीच टक्कर रात करीब साढ़े दस बजे बडगाम के पलार में हुई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद नौ लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है।

भाषा नेत्रपाल राजकुमार

राजकुमार