झारखंड के गढ़वा में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

झारखंड के गढ़वा में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

झारखंड के गढ़वा में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
Modified Date: January 12, 2026 / 10:12 am IST
Published Date: January 12, 2026 10:12 am IST

गढ़वा, 12 जनवरी (भाषा) झारखंड के गढ़वा जिले के बेल चंपा इलाके में रविवार देर रात एक कार और ट्रक के बीच टक्कर होने के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गढ़वा थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने कहा, “गैस कटर का इस्तेमाल करके चारों शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर से टकरा गई।”

उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 ⁠

भाषा जोहेब वैभव

वैभव


लेखक के बारे में