E-rickshaw Drivers Hadtal: घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, आज सड़कों पर नहीं दौडेंगी ई-रिक्शा, टोटो चालक इस वजह से हड़ताल में

E-rickshaw Drivers Hadtal: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आज ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल का ऐलान किया है।

E-rickshaw Drivers Hadtal: घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, आज सड़कों पर नहीं दौडेंगी ई-रिक्शा, टोटो चालक इस वजह से हड़ताल में

E-rickshaw hadtal/ image source first check

Modified Date: January 12, 2026 / 11:54 am IST
Published Date: January 12, 2026 11:50 am IST
HIGHLIGHTS
  • इंदौर में ई-रिक्शा हड़ताल
  • गांधी हॉल पर चालक इकट्ठा
  • नए रूट के विरोध में प्रदर्शन

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आज E-rickshaw Drivers Hadtal का ऐलान किया है। प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा संचालन के लिए निर्धारित किए गए नए रूट के विरोध में शहरभर के E-rickshaw Drivers Hadtal पर उतर आए हैं। हड़ताल के तहत बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक गांधी हॉल पर एकत्रित होंगे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। E-rickshaw Drivers Hadtal के चलते शहर की यातायात व्यवस्था और आम नागरिकों की आवाजाही पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

Indore News: प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए रूट के विरोध में कर रहे हड़ताल

जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने हाल ही में ई-रिक्शा संचालन को लेकर कुछ नए नियम और रूट तय किए हैं। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि ये रूट उनके लिए व्यवहारिक नहीं हैं और इससे उनकी रोज़ी-रोटी पर सीधा असर पड़ेगा। चालकों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना उनसे चर्चा किए यह निर्णय लिया है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसी के विरोध में आज एकदिवसीय E-rickshaw Drivers Hadtal का फैसला लिया गया है।

E-rickshaw Drivers Hadtal: संभाग आयुक्त और मुख्यमंत्री के नाम सौपेंगे ज्ञापन

E-rickshaw Drivers Hadtal के दौरान ई-रिक्शा चालक गांधी हॉल पर एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद संभाग आयुक्त और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन के माध्यम से चालक प्रशासन से मांग करेंगे कि निर्धारित रूट में बदलाव किया जाए और ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नए नियम बनाए जाएं। चालकों का कहना है कि वे यातायात नियमों का पालन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ऐसे नियम न बनाए जाएं जिससे उनका रोजगार संकट में पड़ जाए।

 ⁠

E-rickshaw Drivers Strike: शहर के गांधी हॉल पर इकट्ठा होंगे ई रिक्शा चालक

E-rickshaw Drivers Hadtal को देखते हुए शहर प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर है। गांधी हॉल और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटा जा सके। वहीं आम जनता से अपील की गई है कि वे आज यात्रा के दौरान वैकल्पिक साधनों का उपयोग करें, क्योंकि ई-रिक्शा सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं।

इंदौर में ई-रिक्शा शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। खासतौर पर छोटे रास्तों और कॉलोनियों में लोग ई-रिक्शा पर ही निर्भर रहते हैं। ऐसे में हड़ताल का असर स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और कामकाजी लोगों पर पड़ सकता है।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।