raipur chakubaji live video: पहले इलाके की लाइट की बंद, फिर शुरू हुआ खुनी खेल, रायपुर में हुए गैंगवार का वीडियो आया सामने, देखकर हैरान हो जाएंगे आप
raipur chakubaji live video: राजधानी में हुए गैंगवार का CCTV फुटेज सामने आ गया है। फुटेज में आरोपी युवकों को दौड़ा दौड़ाकर चाकू मारते नजर आ
raipur chakubaji live video/Image Credit: IBC24 File Photo
- रायपुर में रविवार रात हुआ गैंगवार।
- गैंगवार में एक युवक की हुआ मौत।
- गैंगवार का cctv फुटेज हो रहा वायरल।
raipur chakubaji live video: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार देर रात गैंगवार हुआ है। इस गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है (chakubaji in raipur)। वहीं इस वारदात के बाद से ही गैंगवार को अंजाम देने वाले सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
गैंगवार का वीडियो आया सामने
वहीं, अब रायपुर में हुए गैंगवार का CCTV फुटेज सामने आ गया है (raipur chakubaji live video)। इस फुटेज में आरोपी दोनों युवकों को दौड़ा दौड़ाकर चाकू मारते नजर आ रहे हैं। इस गैंगवार में आदित्य कुर्रे नामक युवक की मौत हो गई है और अभय सारथी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल अभय का इलाज जारी है। इस वारदात के बाद स्थानीय रहवासियों में दहशत का माहौल है।
प्लानिंग कर दिया गया वारदात को अंजाम
स्थानीय लोगों ने बताया कि, आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के पहले पूरे इलाके की लाइट बंद कर दी थी और उसके बाद पूरी प्लानिंग के तहत गैंगवार को अंजाम दिया (raipur chakubaji news)। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। तेलीबांधा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
राजधानी में फिर गैंगवार, दौड़ा-दौड़ाकर युवक को मारा चाकू, देखिए EXCLUSIVE वीडियो #Raipur #Chhattisgarh #GangWar@CG_Police @RaipurPoliceCG https://t.co/4zucommOq8
— IBC24 News (@IBC24News) January 12, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-
- Petrol Diesel Price Today 12 January 2026: पेट्रोल की कीमत में 4 रुपए कटौती, डीजल भी अब बजट में, जानिए 12 जनवरी को आपके शहर में क्या है रेट
- Indore Latest News: गला कटने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत.. पतंग की डोर ने छीन ली जिंदगी, जानें किस जिले का मामला
- Pakistani Suspected Drones: जम्मू के आसमान में नजर आये कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन.. सुरक्षाबलों ने की गोलीबारी, किया जा रहा ये बड़ा दावा

Facebook


