उदयपुर जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत: पुलिस

उदयपुर जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत: पुलिस

उदयपुर जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत: पुलिस
Modified Date: December 14, 2025 / 08:40 pm IST
Published Date: December 14, 2025 8:40 pm IST

जयपुर, 14 दिसंबर (भाषा) उदयपुर में रविवार शाम सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह हादसा पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तब हुआ जब कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

गिर्वा के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल चंदेल ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है और घटना स्थल पर गाड़ियों में फंसे लोगों को बहुत मुश्किल से निकाला गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए ब्लॉक लेकर जा रहा ट्रेलर अचानक पलट गया जिसके बाद तेज गति से चल रहा टैंकर व तीन यात्री वाहन आपस में टकरा गए।

चंदेल के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्री वाहन पिचक गए और उनमें फंसे लोगों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ा।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायलों का इलाज चल रहा है।

अधिकारी के मुताबिक, मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है।

चंदेल ने बताया कि हादसे के बाद राजमार्ग पर कई घंटे तक जाम लगा रहा जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से जाम खुलवाया।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में