नोएडा में अलग अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

नोएडा में अलग अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

नोएडा में अलग अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत
Modified Date: April 1, 2023 / 09:00 am IST
Published Date: April 1, 2023 9:00 am IST

नोएडा, एक अप्रैल (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा मृतक की पहचान हतेवा गांव निवासी बिजेंद्र (40) के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया, “ वह अपनी पत्नी के साथ खाना खाकर टहल रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शुक्रवार की रात उनकी मौत हो गई।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि थाना कासना क्षेत्र में हुए अन्य सड़क हादसे में बाइक सवार सोनू (24) नामक युवक की मौत हो गई।

प्रवक्ता के मुताबिक, उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी।

उन्होंने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र और थाना बादलपुर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में रामू (28) और धर्मेंद्र कुमार नामक लोगों की मौत हुई है।

भाषा सं. नोमान

नोमान


लेखक के बारे में