गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में दो सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में दो सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत

  •  
  • Publish Date - January 29, 2022 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

सुरेंद्रनगर, 29 जनवरी (भाषा) गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

चोटिला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह राज्य परिवहन की एक बस ने पीछे से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे रिक्शा चालक की मौत हो गई और उसकी पत्नी और बेटा घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना लींबडी और सुरेंद्रनगर के बीच राजकीय राजमार्ग पर स्थित नाना केरला गांव के पास हुई।

एक अन्य घटना में जिले के विट्ठलपारा इलाके के सड़क किनारे चल रही दो महिलाओं पर एक मिनी ट्रक चढ़ गया जिससे उनकी मौत हो गई। लखपत पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को हुई इस दुर्घटना में ट्रक चालक की भी मौत हो गई।

भाषा यश शाहिद

शाहिद