मणिपुर में ‘पिक-अप वैन’ खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, कई घायल
मणिपुर में ‘पिक-अप वैन’ खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, कई घायल
चूड़ाचांदपुर, छह जनवरी (भाषा) मणिपुर के चूड़ाचांदपुर जिले में मंगलवार को एक ‘पिक-अप वैन’ के खाई में गिर जाने से तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक शादी के लिए किराए पर लिए गए वाहन में करीब 30-40 लोग यात्रा कर रहे थे। ‘पिक-अप वैन’ आम तौर पर सामान ढोने के काम आती है।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर करीब 12 बजे जिले के सिंगंगट उपमंडल के सुदूर नगलजांग गांव के पास हुई।
पुलिस ने बताया कि वाहन चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह खाई में गिर गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान थांगमुआनमुंग खुप्टोंग, हाउचिन, चिंगंगइहसियाम और नियांगजानियांग के रूप में की गई है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook


