अमृतसर: सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत छह घायल

अमृतसर: सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत छह घायल

अमृतसर: सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत छह घायल
Modified Date: July 3, 2025 / 09:15 pm IST
Published Date: July 3, 2025 9:15 pm IST

अमृतसर, तीन जुलाई (भाषा) अमृतसर के तरनतारन रोड पर बृहस्पतिवार को क्षमता से अधिक सवारी लेकर जा रहे ऑटो-रिक्शा की कार से टक्कर हो जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने बताया कि टक्कर के कारण ऑटो-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय ऑटो-रिक्शा में नौ लोग सवार थे।

घायलों में 13 और 12 वर्ष के दो बच्चे तथा तीन महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना से कार भी क्षतिग्रस्त हो गई और उसका चालक भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में एकमात्र चालक ही सवार था।

भाषा यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में