Andhra Pradesh Road Accident News: 4 लोगों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर, भीषण सड़क हादसे के बाद मची चीख-पुकार
Andhra Pradesh Road Accident News: आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
Andhra Pradesh Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
Andhra Pradesh Road Accident News: नल्लागाटला: आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 40 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं इस भीषण सड़क हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां घायलों का इलाज जारी है।
कैसे हुआ सड़क हादसा?
Andhra Pradesh Road Accident News: दरअसल, नंदयाल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 40 पर एक कार और निजी बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार नंदयाल की ओर जा रही थी। चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर चली गई और सामने से आ रही निजी बस से टकरा गई। यह बस अरुणाचलम की ओर जा रही थी।
घायलों का इलाज जारी
Andhra Pradesh Road Accident News: अल्लागड्डा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के. प्रमोद कुमार ने बताया कि, ‘चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को नंदयाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे का कारण वाहन की अत्यधिक गति या चालक का थका होना हो सकता है। डीएसपी ने बताया कि निजी बस के सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाया गया, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Viral Video: पीएम मोदी के जाते ही गमला चोरी करने लगी भीड़, देखते ही देखते उजड़ गया पूरा सभा स्थल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
- Kailash kher Concert: संगीत के सम्राट की धरती पर गूँजा कैलाश खेर का सूफी कलाम , सैयां’ की पहली तान छिड़ते ही सुध-बुध खो बैठी भीड़
- E to E Transportation IPO: इस IPO की ताबड़तोड़ उछाल, ग्रे मार्केट प्रीमियम पहुंचा 130 रुपये पर, पहले ही दिन 74% का भारी मुनाफा!

Facebook



