गुजरात के खेड़ा में वैन पलटने से चार लोगों की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

गुजरात के खेड़ा में वैन पलटने से चार लोगों की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

  •  
  • Publish Date - October 20, 2021 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

खेड़ा (गुजरात), 20 अक्टूबर (भाषा) गुजरात के खेड़ा जिले में एक वैन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

महुधा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा नडियाद शहर में महुधा के पास आधी-रात को हुआ, जब छह लोग पड़ोसी आनंद जिले के मलताज गांव में एक मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि वैन महिसागर जिले के संतरामपुर जा रही थी, रास्ते में एक ट्रक से टकराने से बचने की कोशिश में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया। इससे वैन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों की नडियाद के सरकारी अस्पताल में और एक व्यक्ति की अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका नडियाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना