देश में जापानी इंसेफेलाइटिस का कहर, चार और मरीजों की मौत, जान गंवाने वालों की संख्या हुई 27
Japanese encephalitis in Assam : इसके साथ ही इस महीने इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी
Announcement regularize to irregular employees
गुवाहाटी। Japanese encephalitis in Assam : असम में शनिवार को जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) से चार और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महीने इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।
यह भी पढ़ें: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के मंत्री का बड़ा बयान, कहा – संकट में सिर्फ भारत ने की मदद
राज्य में आज नौ नए मामले दर्ज किए गये, जिससे इस महीने इस बीमारी से पीड़ित होने वालों की कुल संख्या 169 हो गयी। आयोग के मुताबिक, सभी चार मौतें जोरहाट जिले में हुई हैं। गोलाघाट जिले से तीन, शिवसागर और सोनितपुर से दो-दो और गोलपाड़ा और कोकराझार जिलों से एक-एक मामले सामने आया।
यह भी पढ़ें: NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को मिला इस दल का साथ, सीएम ने किया समर्थन देने का ऐलान
Japanese encephalitis in Assam : राज्य में शुक्रवार को चार मौतें और 16 नए जेई मामले दर्ज किए गए थे। सभी जिलों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जेई पर जिला त्वरित कार्रवाई बल का गठन किया गया है।
यह भी पढ़ें: नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, डिलवरी देने के लिए कर रहा था ग्राहक का इंतजार
एक अधिकारी ने बताया कि एईएस/जेई मामलों का पता लगाने, प्रबंधन और मरीजों को उचित अस्पतालों तक भेजे जाने के लिए सभी जिलों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग, असम द्वारा बताए गए मानक संचालन प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



