गुवाहाटी, पांच दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सात दिसंबर को चार मंत्रियों को शामिल करके मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।
इस विस्तार से मंत्रिपरिषद की संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि निम्नलिखित सहयोगी सात दिसंबर को दोपहर 12 बजे हमारे मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।’
शर्मा ने कहा, ‘इन सहयोगियों में प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल, रूपेश गोआला शामिल हैं। सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं!’
ये सभी भाजपा के विधायक हैं।
भाषा
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र