अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी के चार विधायक पीपीए में शामिल

अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी के चार विधायक पीपीए में शामिल

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 10:42 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 10:42 pm IST
अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी के चार विधायक पीपीए में शामिल

ईटानगर, 16 जून (भाषा) नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार विधायक पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) में शामिल हो गए हैं। यह जानकारी सोमवार को जारी एक आधिकारिक दस्तावेज से मिली।

एनपीपी और पीपीए दोनों ही राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं।

विधानसभा अध्यक्ष तेसम पोंगटे द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, नामगे सेरिंग, पेसी जिलेन, तापी दरांग और ओनी पनयांग ने पाला बदल लिया है।

इसमें कहा गया है कि चारों विधायकों ने 12 मई को विधानसभा अध्यक्ष को पार्टी बदलने संबंधी घोषणापत्र सौंपे थे।

साठ सदस्यीय विधानसभा में अब पीपीए के छह विधायक हैं जबकि भाजपा के 46 विधायक हैं।

एनपीपी और पीपीए के नेताओं से उनकी टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)