Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, दो भारी वाहनों और एक कार की जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident in Gujarat: फिर खून से लाल हुई सड़क, दो भारी वाहनों और एक कार की जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, दो भारी वाहनों और एक कार की जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: August 8, 2025 / 03:39 pm IST
Published Date: August 8, 2025 3:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुल 4 मौतें, जिनमें दो नाबालिग छात्र शामिल थे
  • हादसे में शामिल वाहन: एक कंटेनर, ट्रक और कार
  • सात लोग घायल, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया

मोरबी: Road Accident in Gujarat गुजरात के मोरबी जिले में राजमार्ग पर दो भारी वाहनों और एक कार की टक्कर में दो नाबालिग छात्रों समेत चार लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे हरिपर गांव के समीप एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।

Read More: CG Teacher Vacancy Latest Update: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती, इस जिले में कई पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, इस तारीख तक कर सकते है अप्लाई 

Road Accident in Gujarat पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी ने बताया कि एक कंटेनर गलत दिशा से सड़क पर आ गया और पलट गया, जिससे एक ट्रक और कार में टक्कर हो गई तथा कार में आग लग गई। उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, एक ट्रक से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई। टक्कर के कारण ट्रक में भी आग लग गई। चार लोगों की जलने से मौत हो गई।’’

 ⁠

Read More: CM Vishnudeo Sai News: सीएम साय ने जशपुर को दी बड़ी सौगात, हर्राडांड में बनेगा प्रदेश का पांचवा सबसे बड़ा विद्युत उपकेंद्र 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में कार में सवार दो छात्र और ट्रक में सवार दो लोग शामिल हैं। त्रिपाठी ने कहा, ‘‘जूनागढ़ के एक बोर्डिंग स्कूल के छात्र कच्छ जिले में अपने गृह नगर जा रहे थे।’’ मोरबी अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सात अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बचा लिया तथा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।’’

Read More: MP Crime: “बेटा जेल में पिट रहा है…” कहकर ठग ने बनाया परिजनों को शिकार, कैदी की आवाज निकालकर वसूलें पैसे

मालिया मियाना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में कार में सवार रुद्र गुजरिया (15), जामिन बाबरिया (17) और राजस्थान के बीकानेर निवासी शिवराम नाई शामिल हैं, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकोट ले जाया गया है और मामले की जांच जारी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।