Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, दो भारी वाहनों और एक कार की जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत
Road Accident in Gujarat: फिर खून से लाल हुई सड़क, दो भारी वाहनों और एक कार की जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत
Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
- कुल 4 मौतें, जिनमें दो नाबालिग छात्र शामिल थे
- हादसे में शामिल वाहन: एक कंटेनर, ट्रक और कार
- सात लोग घायल, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया
मोरबी: Road Accident in Gujarat गुजरात के मोरबी जिले में राजमार्ग पर दो भारी वाहनों और एक कार की टक्कर में दो नाबालिग छात्रों समेत चार लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे हरिपर गांव के समीप एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।
Road Accident in Gujarat पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी ने बताया कि एक कंटेनर गलत दिशा से सड़क पर आ गया और पलट गया, जिससे एक ट्रक और कार में टक्कर हो गई तथा कार में आग लग गई। उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, एक ट्रक से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई। टक्कर के कारण ट्रक में भी आग लग गई। चार लोगों की जलने से मौत हो गई।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में कार में सवार दो छात्र और ट्रक में सवार दो लोग शामिल हैं। त्रिपाठी ने कहा, ‘‘जूनागढ़ के एक बोर्डिंग स्कूल के छात्र कच्छ जिले में अपने गृह नगर जा रहे थे।’’ मोरबी अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सात अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बचा लिया तथा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।’’
मालिया मियाना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में कार में सवार रुद्र गुजरिया (15), जामिन बाबरिया (17) और राजस्थान के बीकानेर निवासी शिवराम नाई शामिल हैं, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकोट ले जाया गया है और मामले की जांच जारी है।

Facebook



