Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में वन विभाग का एक कर्मचारी भी शामिल है।
Read More: Jhansi News: सैकड़ों की संख्या में मृत मिले तोता-मैना, ग्रामीणों में भय का माहौल
अधिकारियों ने बताया कि लाठी थाना इलाके में एक ट्रक और एक कैंपर गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत में कैंपर सवार राधेश्याम बिश्नोई, श्याम प्रसाद, कंवराज सिंह भादरिया और सुरेंद्र की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले राधेश्याम वन्यजीव प्रेमी थे और सुरेंद्र वन विभाग में कर्मचारी थे। ये लोग हिरण के शिकार की सूचना मिलने पर निरीक्षण के लिए जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।