Road Accident News Today: चार लोगों की दर्दनाक मौत, दर्शन के लिए पैदल द्वारका जा रहे थे यात्री, तभी हो गया ये हादसा

Road Accident News Today: चार लोगों की दर्दनाक मौत, दर्शन के लिए पैदल द्वारका जा रहे थे यात्री, तभी हो गया ये हादसा

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 10:46 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 10:51 PM IST

Road Accident News Today/ Image Source : IBC24

मोरबी: Road Accident News Today गुजरात के मोरबी जिले में बुधवार को एक ट्रक ने तीर्थयात्रियों को रौंद दिया जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घायल तीर्थयात्री को मोरबी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रतिपालसिंह ज़ाला ने बताया कि पीड़ित तीर्थयात्रा के लिए द्वारका जा रहे थे, तभी सुबह करीब छह बजे मालिया गांव और जामनगर के बीच यह दुर्घटना हुई।

Road Accident News Today ज़ाला ने पत्रकारों को बताया, “राज्य राजमार्ग पर पैदल चल रहे तीर्थयात्रियों को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। उनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।” यह समूह अन्य तीर्थयात्रियों के साथ सरवद गांव के एक मंदिर में रात में रुका था। बुधवार सुबह, एक समूह ने अपनी यात्रा जल्दी शुरू कर दी, जबकि पांच पीड़ित कुछ किलोमीटर पीछे चल रहे थे।

बनासकांठा के एक अन्य तीर्थयात्री कल्याणभाई ने बताया, “हमारी तीर्थयात्रा का छठा दिन था। दुर्घटना के समय पांच तीर्थयात्री हमारे पीछे थे। सूचना मिलते ही हम तुरंत वापस लौटे और उनमें से चार को मृत पाया।” मृतकों की पहचान बनासकांठा जिले के निवासी दिलीपभाई चौधरी (28), हार्दिक चौधरी (28), भगवानभाई चौधरी (65) और अमराभाई चौधरी (62) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना में शामिल ट्रक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

इन्हें भी पढ़े:-