ब्रह्मपुत्र नदी में नौका पलटने से चार लोग डूबे

ब्रह्मपुत्र नदी में नौका पलटने से चार लोग डूबे

  •  
  • Publish Date - January 27, 2021 / 08:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

जोरहाट (असम) 27 जनवरी (भाषा) असम के जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नौका पलटने से दो नाबालिग समेत चार लोग डूब गए।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब कुछ लोग नौका में घूमने गए थे।

एसडीआरएफ के जोरहाट थाना अधिकारी बिद्युत गोगोई ने बताया कि नौका जब डूबी तब उसमें करीब 12 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने बाकी लोगों को बचा लिया , जिनमें से दो लोगों का जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएमसीएच) में इलाज चल रहा है।

जोरहाट की उपायुक्त रोशनी अपरान्जी कोराटी ने बताया कि चार लोगों के शव बाघमारा ‘पिकनिक स्पॉट’ के पास बुधवार सुबह बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पबन राय (30), रजिया तिगुला (24), साहिल चौहान (15) और सुफियां चौहान (9) के तौर पर हुई है।

कोराटी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मैंने मामले में मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दे दिए हैं और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।’’

उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्व क्षेत्रीय अधिकारी उदय शंकर दत्ता मामले की जांच करेंगे।

भाषा निहारिका पवनेश

पवनेश