बाइक और कार की जबरदस्त टक्कर, दो सगे भाई समेत चार लोगों की मौत
बाइक और कार की जबरदस्त टक्कर, दो सगे भाई समेत चार लोगों की मौत! Four people including two brothers died in road accident
Four people died
जयपुर: Four people including two brothers died राजस्थान के अलवर जिले में सड़क हादसे में दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बानसूर के पुलिस उपाधीक्षक सुनील जाखड़ ने बताया कि यह हादसा बानसूर थाना क्षेत्र के कोटपूतली रोड पर नई सड़क के पास बृहस्पतिवार की रात को हुयी जब बाइक सवार चार युवक शादी समारोह के लिए कपड़े की खरीदारी करने रहे थे।
Four people including two brothers died उन्होंने कहा कि बाइक सवारों की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। जाखड़ ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान प्रदीप सिंह, ललित सिंह, राहुल सिंह और नवीन सिंह के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदीप और ललित भाई थे। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये और शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया।

Facebook



