पश्चिम बंगाल में डंपर की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में डंपर की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में डंपर की चपेट में आने से चार लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: February 14, 2021 11:40 am IST

वर्द्धमान (पश्चिम बंगाल), 14 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्द्धमान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर तेज गति से आ रहे एक डंपर की चपेट में आने से रविवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब दिहाड़ी मजदूर बस पकड़ने के लिए अलिशा क्षेत्र में सड़क पार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मजदूर बांकुड़ा जिले जा रहे थे तभी कोलकाता जा रहे एक डंपर की चपेट में आ गए।

अधिकारी ने बताया कि डंपर की चपेट में आने के बाद एक दंपति और उनकी बहू को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं चौथा व्यक्ति इसी परिवार का पड़ोसी था और उनकी मौत एक अन्य अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।

 ⁠

भाषा स्नेहा नीरज

नीरज


लेखक के बारे में