Uttarakhand Road Accident: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, ट्रैक्टर ट्राली पहलटने से चार लोगों की मौत, तीन अन्य घायल, त्योहार मनाने जा रहे थे घर

Uttarakhand Road Accident: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, ट्रैक्टर ट्राली पहलटने से चार लोगों की मौत, तीन अन्य घायल, त्योहार मनाने जा रहे थे घर

Uttarakhand Road Accident: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, ट्रैक्टर ट्राली पहलटने से चार लोगों की मौत, तीन अन्य घायल, त्योहार मनाने जा रहे थे घर

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: October 18, 2025 / 11:21 pm IST
Published Date: October 18, 2025 11:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नानकमत्ता डैम के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की जबरदस्त टक्कर
  • चार मजदूरों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
  • हादसा दिवाली मनाने घर लौटते वक्त हुआ

उत्तराखंड: Uttarakhand Road Accident उत्तराखंड से एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

Uttarakhand Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता का है। दरअसल, हसनपुर सम्भल (उत्तर प्रदेश) निवासी सात मजदूर दिवाली मनाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान नानकमत्ता डैम के पास बाइपास रोड से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्राली सड़क पर पलट गई और ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए, जबकि पिकअप भी पलट गई।

घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर प्रतापपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र पंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें अखिलेश निवासी ग्राम उधमपुर, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश, जयवीर पुत्र निवासी ग्राम हसनगढ़ थाना अचौड़ा, जनपद संभल, उप्र, शीशपाल सिंह और गुरमुख निवासीगण हसनपुर थाना हसनपुर शामिल हैं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

Balodabazar Crime News: दो गुटों के बीच हुआ गैंगवार, एक युवक की चाक़ू मारकर हत्या, दो की हालत गंभीर 

Betul News: बैतूल में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, कार ने बैलगाड़ी को रौंदा, 10 से ज्यादा लोग घायल…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।