7th pay Commission Latest Update Today: खाते में 2 प्रतिशत बढ़कर आएगा पैसा, दिवाली से पहले सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा / Image: File
चंडीगढ़: 7th pay commission DA Hike दिवाली का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हुए है। ऐसे में कई राज्य की सरकारें अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दे रही है। इसी बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने अपने कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। शहर में रहने वाले 20 हजार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत में इजाफा किया है। इन हजारों कर्मचारियों को प्रशासन दिवाली से पहले 46 प्रतिशत डीए का तोहफा देने जा रहा है
7th pay commission DA Hike इन कर्मचारियों को एक जुलाई 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके अलावा नॉन प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस यानी एडहॉक बोनस के रूप में सात हजार रुपये की किस्त भी मिलेगी। कर्मचारियों को बोनस और बढ़े हुए डीए की किस्त एरियर के रूप में मिलेगी।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से 20 अक्तूबर 2023 को जारी अधिसूचना को यूटी के वित्त विभाग ने चंडीगढ़ में लागू कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के बेसिक वेतन में महंगाई भत्ता 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।