शाहदरा में चार मंजिला इमारत झुकी, अधिकारियों ने खाली करने का नोटिस जारी किया

शाहदरा में चार मंजिला इमारत झुकी, अधिकारियों ने खाली करने का नोटिस जारी किया

शाहदरा में चार मंजिला इमारत झुकी, अधिकारियों ने खाली करने का नोटिस जारी किया
Modified Date: May 16, 2025 / 05:13 pm IST
Published Date: May 16, 2025 5:13 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में स्थित बिहारी कॉलोनी में चार मंजिला एक इमारत बृहस्पतिवार को झुक गई, जिसके बाद अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर इमारत और आसपास की अन्य इमारतों को खाली करने का नोटिस जारी किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक अधिकारी के अनुसार, स्थानीय थाना प्रभारी (एसएचओ) की मदद से इमारत को खाली करा लिया गया है और इमारत को सहारा देने के लिए ‘जैक’ लगा दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि एमसीडी इसे संरचनात्मक रूप से असुरक्षित घोषित कर सकती है, जिसके बाद इसे गिरा दिया जाएगा।

 ⁠

उन्होंने कहा कि शेष रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

एमसीडी के शाहदरा साउथ जोन के अध्यक्ष संदीप कपूर ने बताया, ‘हम ऐसे इलाकों में अभियान संचालित कर रहे हैं जहां पांच से छह मंजिला कई इमारतें हैं। इनमें से कई झुकी हुई, पुरानी या टूटी-फूटी हालत में हैं, जो गिरने पर जान-माल के लिए खतरा बन सकती हैं। इन इमारतों का पूरा निरीक्षण किया जा रहा है, जरूरत पड़ने पर नोटिस जारी किए जा रहे हैं और असुरक्षित पाए जाने पर उन्हें सील भी किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘उदाहरण के तौर पर बिहारी कॉलोनी में कई इमारतें झुकी हुई थीं और उनके गिरने का खतरा था, इसलिए वहां की ऐसी इमारतें खाली करवा दी गई हैं।’

उन्होंने कहा कि एक सर्वेक्षण टीम शुक्रवार को पुनः स्थल का दौरा करेगी और जो भी कार्रवाई करने की आवश्यकता होगी वह इंजीनियरों और अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

कपूर ने कहा कि अगर किसी इमारत को असुरक्षित माना जाता है, तो आस-पास की इमारतों का भी आकलन किया जाता है। अगर कोई इमारत गिरती है, तो इससे आस-पास की इमारतों को काफी नुकसान हो सकता है। एहतियात के तौर पर, अंतिम निर्णय होने तक ऐसी सभी इमारतों को खाली करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।

घटनास्थल से प्राप्त दृश्यों में झुके हुए ढांचे को अस्थायी रूप से सहारा देने के लिए बल्लियों का उपयोग किया गया था।

फर्श बाजार पुलिस थाने की एक टीम को इमारत पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम सभी से इस क्षेत्र से दूर रहने का अनुरोध कर रहे हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारी इमारत की जांच कर रहे हैं और इमारत पर खाली करने का नोटिस भी चिपका दिया गया है।’

भाषा योगेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में