दिल्ली की मुनक नहर में चार किशोरों की डूबकर मौत
दिल्ली की मुनक नहर में चार किशोरों की डूबकर मौत
नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) बाहरी उत्तरी दिल्ली में मुनक नहर में डूबने से चार किशोरों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 12 बजे मुनक नहर में हुआ। उन्होंने कहा कि नहर में डूबे सभी चार किशोरों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि इन किशोरों की उम्र 13 से 18 साल के बीच थी और ये एक ही परिवार के थे।
बाहरी उत्तर जिले के पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बृहस्पतिवार को बताया, “बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 12 बजे मुनक नहर के पास वकील चारा लेने गया था। उसके साथ छह बच्चे थे: उसके दो बेटे, उसके बहनोई का बेटा, उसके भाई का बेटा और दो अन्य बच्चे।”
हालांकि पुलिस ने पहले कहा कि बच्चे तैराकी के लिए नहर में गए थे, लेकिन बाद में इसे दुर्घटना बताया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चारों किशोर, वकील के दो बेटे, उसके बहनोई का बेटा और उसके भाई का बेटा, नहर के किनारे बैठे थे कि तभी उनमें से एक नहर के तेज बहाव की चपेट में आ गया। उसने बताया कि बाकी तीनों किशोर उसे बचाने के लिए नहर में कूद गए, लेकिन सभी बह गए।
बृहस्पतिवार को दो शव बरामद कर लिए गए थे, जबकि बाकी दो की तलाश की जा रही थी।
अधिकारी ने बताया, “शुक्रवार को दमकलकर्मी, स्थानीय पुलिस और आपदा राहत बल ने बाकी दो शव भी बरामद कर लिए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।”
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा राखी पवनेश
पवनेश

Facebook



