Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के दो गांव में एनकाउंटर, 4 आतंकी ढेर, दो जवान शहीद

Kulgam Encounter: क्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक बार फिर आतंकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गई।

  •  
  • Publish Date - July 7, 2024 / 06:59 AM IST,
    Updated On - July 7, 2024 / 06:59 AM IST

jammu kashmir encounter news | Photo Credit: File

कुलगाम: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक बार फिर आतंकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गई। वहीं दो जवान शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार सेना और आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है।

Read More: Jagannath Rath Yatra : 53 साल बाद पुरी में निकाली जाएगी दो दिवसीय रथ यात्रा, ख़ास है इसके पीछे की वजह 

मिली जानकारी के अनुसार, जिले में दो जगहों पर मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। चार अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

Read More: अब ऑनलाइन पोर्न देखने के लिए देने होंगे पैसे! Adult Websites के लिए बनेगा मासिक पास, इसके लिए करना होगा ये APP डाउनलोड 

आपको बता दें कि कुलगाम जिले के मोदरगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। जिसके बाद आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग से अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों के बीच मुठभेड़ में घायल हुए सेना के दो जवानों की मौत हो गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp