BJP Candidate Fourth List: लोकसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, यहां देखें कहां से कौन बनाया गया उम्मीदवार
BJP Candidate Fourth List: लोकसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, यहां देखें कहां से कौन बनाया गया उम्मीदवार
BJP Candidate Fourth List
BJP Candidate Fourth List: नई दिल्ली। भाजपा ने पुडुचेरी और तमिलनाडु में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने अपनी इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। भाजपा की चौथी सूची भगवा पार्टी द्वारा गुरुवार को चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी करने के एक दिन बाद आई है।
इस सूची में अनुभवी अभिनेता राधिका सरथकुमार हैं, जिन्हें विरुधुनगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकित किया गया है। यह घटनाक्रम दो हफ्ते पहले राधिका के पति सरथ कुमार द्वारा अपनी अकिला इंडिया समथुवा मक्कल काची (एआईएसएमके) का भाजपा में विलय के बाद हुआ है।
यहां देखें भाजपा की चौथी लिस्ट
पुडुचेरी – ए नमस्सिवयम
तिरुवल्लूर (एससी) – बालगणपति
चेन्नई उत्तर – पॉल कनगराज
तिरुवन्नामलाई – अश्वत्थामन
नमक्कल – केपी रामलिंगम
तिरुप्पुर – एपी मुरुगानंदम
पोलाची – वसंतराजन
करूर – वीवी सेंथिलनाथन
चिदम्बरम (एससी) – कार्तियायिनी
नागपट्टिनम (एससी) – एसजीएम रमेश
तंजावुर – मुरुगानंदम
शिवगंगा – देवनाथन यादव
विरुधुनगर-राधिका सरथकुमार
मदुरै – रामा श्रीनिवासन
तेनकासी – जॉन पांडियन
BJP releases the 4th list of the Lok Sabha Candidates from Puducherry and Tamil Nadu. pic.twitter.com/RGSctUWX7A
— ANI (@ANI) March 22, 2024

Facebook



