PL-15 Missile/Image Credit: ANI
PL-15 Missile: नई दिल्ली। फ्रांस-जापान ने भारत से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत तबाह किए गए चीनी मिसाइल PL-15 का मलबा मांगा है। मालूम हो कि, भारतीय वायुसेना (IAF) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान की PL-15E मिसाइल को अपने एयर डिफेंस सिस्टम से तबाह कर दिया था। यह मिसाइल चीन में बनी थी।
फ्रांस और जापान इस मिसाइल के मलबे की जांच करना चाहते हैं ताकि मालूम हो सके कि चीन ने किस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। देश मिसाइल के रडार, मोटर, गाइडेंस सिस्टम और एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली, स्कैन्ड ऐरे (AESA) रडार टेक्नीक को रिवर्स इंजीनियरिंग के जरिए समझेंगे।
PL-15 Missile: बता दें कि, 9 मई को पंजाब के होशियारपुर जिले में एक खेत से PL-15E मिसाइल के टुकड़े बरामद किए गए थे। इसके बाद 12 मई को IAF ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार इसका मलबा दिखाया था। IAF के एक अधिकारी ने बताया कि, पाकिस्तान ने JF-17 लड़ाकू विमान से चीन में बनी PL-15E मिसाइल दागी थी। लेकिन उसे हवा में ही नाकाम कर दिया गया, जिससे वह अपने निशाने तक नहीं पहुंच सकी।