घर खरीदारों से धोखाधड़ी: ईडी ने गुरुग्राम की कंपनी की 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त कीं
घर खरीदारों से धोखाधड़ी: ईडी ने गुरुग्राम की कंपनी की 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त कीं
नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम की रियल्टी फर्म ओशन सेवन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड (ओएसबीपीएल) के खिलाफ घर खरीदारों से धोखाधड़ी से संबंधित धनशोधन जांच के सिलसिले में एक आलीशान घर (विला), एक होटल और एक रिसॉर्ट के अलावा 50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के भूखंड और जमा राशि जब्त कर ली है।
ईडी ने एक बयान में कहा कि कंपनी के प्रवर्तक और निर्णय लेने वाले मुख्य व्यक्ति स्वराज सिंह यादव ने योजना को चलाने और घर खरीदारों से एकत्र किए गए पैसे को जानबूझकर दूसरी जगहों पर इस्तेमाल करने में ‘मुख्य भूमिका’ निभाई।
जांच के तहत यादव को नवंबर में ईडी ने गिरफ्तार किया था।
जब्त की गई संपत्तियों में एक आलीशान घर, एक होटल और रिसॉर्ट, कई दफ्तर और गुरुग्राम (हरियाणा), हिमाचल प्रदेश तथा महाराष्ट्र में मौजूद कई भूखंड शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 49.79 करोड़ रुपये है।
एजेंसी ने यादव, रियल एस्टेट कंपनी और उससे जुड़ी कंपनियों के बैंक खातों में रखे 1.78 करोड़ रुपये नकद और अन्य जमा राशि भी जब्त कर ली।
एजेंसी ने बताया कि इन संपत्तियों की कुल कीमत 51.57 करोड़ रुपये है।
भाषा वैभव दिलीप
दिलीप

Facebook


