Free School Bus: अब स्कूल बच्चे फ्री में करेंगे बस का सफर, नहीं लगेगा कोई पैसा, राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Free School Bus: अब स्कूल बच्चे फ्री में करेंगे बस का सफर, नहीं लगेगा कोई पैसा, राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Free School Bus: अब स्कूल बच्चे फ्री में करेंगे बस का सफर, नहीं लगेगा कोई पैसा, राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Free School Bus

Modified Date: December 26, 2025 / 07:04 pm IST
Published Date: December 26, 2025 6:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओडिशा सरकार ने MBS योजना के तहत विद्यार्थियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी
  • पहले 50% किराए की छूट थी, अब जीरो टिकट मिलेगा
  • योजना का मकसद स्कूल छोड़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम करना है

भुवनेश्वर: Free School Bus ओडिशा सरकार मुख्यमंत्री बस सेवा (एमबीएस) योजना के तहत सरकारी बसों में स्कूली विद्यार्थियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। इस कदम का मकसद स्कूल छोड़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कमी लाना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य परिवहन विभाग की 24 दिसंबर की एक अधिसूचना में कहा गया है कि यह प्रावधान उस योजना का स्थान लेगा जिसके तहत वातानुकूलित (एसी) और गैर एसी दोनों तरह की बस सेवाओं के लिए विद्यार्थियों को पहले से ही किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी।

Free School Bus अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘स्कूलों तक पहुंच में सुधार करने और दूरी के कारण पढ़ाई छोड़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कमी लाने के लिए एमबीएस योजना के तहत विद्यार्थियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी, जो पहले अधिसूचित गैर-एसी और एसी बस सेवाओं में विद्यार्थियों के लिए टिकट किराए में 50 प्रतिशत की छूट की जगह लेगी।’’

अधिसूचना के अनुसार, सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को वैध विद्यार्थी पहचान पत्र दिखाने या स्कूल की वर्दी में होने पर इलेक्ट्रॉनिक टिकट इश्यू मशीन (ईटीआईएम) से जीरो टिकट जारी किया जाएगा। यह फैसला अगस्त में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया था। ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम को ‘सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन’ में जरूरी बदलाव करने के लिए कहा गया है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।