Free Diwali Offer: फ्री दिवाली ऑफर आपको भी बना सकता है कंगाल, नज़र रख रहे हैकर्स, गलती से भी न करें क्लिक

Free Diwali Offer: Free Diwali Offer can make you pauper too फ्री दिवाली ऑफर आपको भी बना सकता है कंगाल, नज़र रख रहे हैकर्स

Free Diwali Offer: फ्री दिवाली ऑफर आपको भी बना सकता है कंगाल, नज़र रख रहे हैकर्स, गलती से भी न करें क्लिक

Cyber police became active in MP elections 2023

Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: October 19, 2022 7:06 pm IST

Free Diwali Offer: इस समय त्योहारों का मौसम चल रहा है और दिवाली के चलते लोगों में खरीदारी की होड़ मची हुई है। ज्यादातर खरीददारी ऑनलाइन भी की जा रही है। इस दौरान आपको फ्री दिवाली ऑफर नाम से कई मेल और सोशल मीडिया पर मैसेज भी आ रहे होंगे। अगर ऐसे मेल या मैसेज आ रहे हैं तो सावधान हो जाने की जरूरत है। साइबर अपराधी हैं जो आपको ठगना चाहते हैं। ये साइबर अपराधी कहीं और के नहीं बल्कि चीन के हैं।

अगर आपको मेल पर मुफ्त दिवाली उपहार, फ्री दिवाली गिफ्ट या फ्री दिवाली ऑफर से मेल या मैसेज मिल रहे हैं तो वे वेबसाइटें आपकी जानकारी चुराने की कोशिश कर रही हैं। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) द्वारा जारी एक एडवाइजरी के मुताबिक, यूजर्स को ऐसे लिंक्स के जरिए टारगेट किया जा रहा है, जो चीनी वेबसाइटों तक ले जाते हैं। ये वेबसाइटें आपकी बैंकिंग डिटेल्स सहित महत्वपूर्ण जानकारियां चुरा सकती हैं।

Read more: ‘मेरा बाप मुसलमान था, लेकिन मां की गारंटी नहीं लेता…’ ये क्या बोल गए मशहूर शायर! 

 ⁠

Free Diwali Offer: द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सीईआरटी-इन एडवाइजरी में कहा गया, “विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि) पर कई फेक मैसेज प्रचलन में हैं। इन मैसेज में त्योहारों पर फ्री गिफ्ट या प्राइज ऑफर किए जा रहे हैं। इनसे यूजर्स को लुभाने की कोशिश हो रही है। इस तरह की झूठी कैंपेन से ज्यादातर महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है। साइबर अपराधी लोगों से व्हाट्सएप / टेलीग्राम/इंस्टाग्राम अकाउंट पर साथियों के बीच लिंक शेयर करने के लिए कहते हैं।”

कैसे काम करते हैं ठग?
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इनमें से अधिकतर वेबसाइट चीनी .cn डोमेन एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती हैं, जबकि अन्य .xyz और .top जैसे एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती हैं। सबसे पहले, यूजर्स को एक लिंक वाला एक मैसेज रिसीव होगा। यह लिंक आपको किसी से भी मिल सकता है। उनसे भी जो खुद इसका शिकार हो चुके होते हैं। क्योंकि फ्री ऑफर वाली ये वेबसाइटें यूजर को दूसरों के साथ लिंक शेयर करने के लिए कहती हैं। एक बार जब कोई यूजर लिंक पर क्लिक करता है, तो उन्हें पहले एक झूठे “बधाई” संदेश द्वारा बधाई दी जाती है। इसके बाद, उन्हें एक प्रश्नावली में डिटेल भरने के लिए कहा जाता है।

Read more: सिरप की बिक्री पर लगा बैन! एक साथ गई 100 बच्चों की जान, WHO ने दी थी चेतावनी 

जानें कैसे बचें ऐसे ठगी से
Free Diwali Offer: याद रखें कि कोई भी वैध संगठन प्रश्नावली के माध्यम से आपकी लॉगिन डिटेल, क्रेडिट कार्ड नंबर या अन्य क्रेडेंशियल नहीं मांगेंगे। इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी को निजी रखें और इसे तब तक शेयर न करें जब तक कि यह वैध वेबसाइटों न हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में