अब प्रदेश के हर नागरिक को मिलेगी फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा, सरकार की योजना तैयार, बनवाना होगा ये कार्ड
Free health checkup in Haryana : हरियाणा सरकार भी अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए हेल्थ संबंधित योजना ला रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने लोगों के सेहत की जानकारी लेना भी शुरू कर दी है।
चंडीगढ़।Free health checkup in Haryana : पीएम नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान योजना के बाद अब हरियाणा सरकार भी अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए हेल्थ संबंधित योजना ला रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने लोगों के सेहत की जानकारी लेना भी शुरू कर दी है। सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति का हेल्थ चेकअप कराने के लिए तैयार हो चुकी है। पहले सरकार स्वास्थ्य जांच का डिजिटल रिकॉर्ड भी सरकार तैयार करेगी जिससे उनका कहीं पर भी इस्तेमान किया जा सके। सरकार का कहना है कि इसकी शुरूआत बीपीएल परिवारों से की जाएगी।
इतने चरणों में शुरू होगी योजना
Free health checkup in Haryana : हरियाणा के लोगों के होने वाले सिटीजन हेल्थ सर्वे का काम तीन चरणों में पूरा होगा। तीनों चरणों में लोगों के विभिन्न प्रकार के मेडिकल टेस्ट करवाए जाएंगे।
पहले चरण में बीपीएल परिवारों के टेस्ट होंगे।
दूसरे चरण में छात्रों का टेस्ट करवाया जाएगा।
तीसरे चरण में जो नागरिक रह जाएंगे, उन सबका टेस्ट करवाया जाएगा।
डोर टू डोर होगा चेकअप
Free health checkup in Haryana : वर्तमान में विभिन्न सरकारी संस्थानों में यह सर्वेक्षण करवाए जाएंगे। सरकार की कोशिश रहेगी कि उन लोगों को भी सर्वे में शामिल किया जाए, जो अस्पताल नहीं आ सकते। उनके घरों में जाकर टेस्ट एकत्रित करने की भी सरकार की योजना है। इससे सरकार राज्य के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच बनाने की योजना पर काम कर रही है।
स्थास्थ्य अधिकारी तैयारियों में जुटे
नवंबर के अंत में शुरू होने वाली इस सिटीजन हेल्थ सर्वे के लिए सूबे का स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर की रूपरेखा बन चुकी है। कुछ जरूरी सामानों की खरीद भी की जा रही है। इस योजना के तहत साल में एक बार लोगों का हेल्थ चेकअप किया जाएगा।
मुख्यमंत्री खुद ले रहे तैयारियों का जायजा
राज्य की इस महत्वपूर्ण योजना पर CM मनोहर लाल खुद नजर रख रहे हैं। वह स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का इसका पल पल अपडेट भी ले रहे हैं। सीएम ने विधायक दल की बैठक में सभी MLA को इस योजना की जानकारी दी है। उन्होंने विधायकों से कहा है कि वह सरकार की ऐसी सभी योजनाओं की जानकारी धरातल पर जाकर लोगों को दें।
हरियाणा में जल्द ही गोल्डन कार्ड के जरिए 5 लाख रुपए तक का अस्पतालों में फ्री इलाज मिल सकेगा। इस सेवा का 1.80 वार्षिक आय वाले लोगों को लाभ मिलेगा। राज्य में ऐसे लोगों की संख्या करीब 28 लाख है।

Facebook



