दीपावली के बाद नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, 80 करोड़ लोग होंगे प्रभावित, बंद हो जाएगी केंद्र सरकार की ये योजना

Free ration not be available after Diwali

दीपावली के बाद नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, 80 करोड़ लोग होंगे प्रभावित, बंद हो जाएगी केंद्र सरकार की ये योजना
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: November 2, 2021 4:11 pm IST

नई दिल्लीः Free ration not be available after Diwali  कोरोना महामारी के समय देश के नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने ”प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” की शुरूआत की थी। इसके तहत देश के करीब 80 करोड़ राशनकार्ड धारक को प्रति महीना, प्रति सदस्य 5 किलो अधिक अनाज (गेहूं-चावल) दिया जाता है। दीपावली के बाद से यह योजना बंद हो जाएगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने इस योजना को इस साल दीपावली तक के लिए ही लागू की थी। इस दिन से यह योजना समाप्त हो जाएगी।

read more : छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना: 2373 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप मेें 1.65 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान 

Free ration not be available after Diwali  गौरतलब है कि इस योजना की शुरुआत पिछले साल हुई थी, जिसे पिछले साल दीपावली और छठ पूजा तक चलाया गया था। इसके बाद फिर इस साल जब देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई तो एक बार फिर देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था और इसी के साथ PMGKY 2.0 की शुरुआत हुई। योजना के दूसरा चरण भी दीपावली तक यानी 4 नवंबर तक जारी रहेगा और फिर बंद कर दिया जाएगा।

 ⁠

read more :  प.बंगाल उपचुनाव: तृणमूल ने गोसाबा, दिनहाटा और खरदाह विस सीटें जीतीं, शांतिपुर में बड़ी बढ़त

बता दें कि सरकार की इस योजन के तहत देश के करीब 80 करोड़ राशनकार्ड धारक को प्रति महीना, प्रति सदस्य 5 किलो अधिक अनाज (गेहूं-चावल) दिया गया। बताते चलें कि देश के जिस नागरिक के पास भी राशन कार्ड उपलब्ध है, वह अपने कोटे के राशन के साथ-साथ इस योजना के तहत हर महीने 5 किलो अतिरिक्त राशन प्राप्त कर रहा है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।