चुनावी वादे पूरे करें, व्यक्तिगत दुश्मनी न निभाएं: बीआरएस नेता रामाराव ने मुख्यमंत्री रेड्डी से कहा
चुनावी वादे पूरे करें, व्यक्तिगत दुश्मनी न निभाएं: बीआरएस नेता रामाराव ने मुख्यमंत्री रेड्डी से कहा
हैदराबाद, 26 दिसंबर (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के टी रामाराव ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को पार्टी नेता के. चंद्रशेखर राव के परिवार को सत्ता से बाहर करने की उनकी हालिया प्रतिज्ञा को लेकर चुनौती दी और उनसे अपने चुनावी वादों को पूरा करने की शपथ लेने को कहा।
यहां बीआरएस कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में रामा राव ने मुख्यमंत्री द्वारा इस्तेमाल की गई ‘अभद्र भाषा’ पर आपत्ति जताई।
उन्होंने मुख्यमंत्री के शब्दों के चयन की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह एक मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय है।
केसीआर के बेटे रामा राव ने कहा, ‘आपने (रेवंत रेड्डी) केसीआर को सत्ता में आने से रोकने की कसम खाई है। अगर आपमें इतनी प्रतिभा है, तो एक जनवरी (2026) से गरीब महिलाओं के लिए एक तोला सोने की योजना लागू करने की कसम खाइए।’
कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले गरीब महिलाओं को एक तोला सोना उपलब्ध कराने का वादा किया था।
यह विवाद 24 दिसंबर की उस घटना के बाद पैदा हुआ है, जिसमें मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बीआरएस को सत्ता में वापस आने से रोकने की कसम खाई थी।
भाषा तान्या शोभना
शोभना

Facebook



