गांधीनगर टाइफाइड महामारी: नगर निगम ने 1.58 लाख लोगों का किया सर्वेक्षण, मामलों में आयी क्रमिक कमी
गांधीनगर टाइफाइड महामारी: नगर निगम ने 1.58 लाख लोगों का किया सर्वेक्षण, मामलों में आयी क्रमिक कमी
अहमदाबाद, छह जनवरी (भाषा) गुजरात के गांधीनगर में टाइफाइड के प्रकोप के मद्देनजर, स्थानीय नगर निगम ने बीमारी की रोकथाम के लिए 1.58 लाख से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया है, क्लोरीन की गोलियां और ओआरएस वितरित किए हैं तथा जल आपूर्ति पाइपलाइनों में रिसाव को ठीक किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को शहर में टाइफाइड महामारी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
विज्ञप्ति के मुताबिक बैठक के दौरान, गांधीनगर के निगम आयुक्त जे एन वाघेला ने मुख्यमंत्री को सूचित किया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग के मिलकर नगर निगम द्वारा उठाए गए व्यापक कदमों के बाद मामलों में धीरे-धीरे कमी आई है।
सोमवार को गांधीनगर में पानी की पाइपलाइन में रिसाव से जुड़े टाइफाइड के संदिग्ध मामलों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई।
नगर निगम प्रमुख ने कहा, ‘‘नगर निगम ने 85 सर्वेक्षण दल गठित किए हैं जिन्होंने 1.58 लाख से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया है। पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन की गोलियां और ओआरएस के पैकेट भी वितरित किए गए हैं। रिसाव की मरम्मत का काम प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया गया है और सभी जल स्रोतों में सुपर-क्लोरीनीकरण भी किया गया है।’’
सरकार ने पहले कहा था कि पानी की पाइपलाइन में रिसाव के कारण, कुछ दिन पहले गांधीनगर के सेक्टर 24, 28 और आदिवाड़ा इलाके में जलजनित बीमारी टाइफाइड के संदिग्ध मामले सामने आए थे। राज्य की राजधानी में टाइफाइड के 100 से अधिक संदिग्ध मामले सामने आये थे।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘जलजनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए एक गहन उपाय के रूप में, मुख्यमंत्री ने गांधीनगर समेत राज्य के शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन पेयजल के नमूने लेने और उसकी उपयुक्तता और क्लोरीनीकरण की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही जल वितरण की व्यवस्था करने के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश दिए हैं।’’
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन पाइपलाइन परियोजनाओं का भी दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता एवं सटीकता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
भाषा राजकुमार वैभव
वैभव

Facebook


