मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 165 किलोग्राम गांजा जब्त

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 165 किलोग्राम गांजा जब्त

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 165 किलोग्राम गांजा जब्त
Modified Date: January 15, 2026 / 04:36 pm IST
Published Date: January 15, 2026 4:36 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) दिल्ली में एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो खिलौना-पैकिंग के कारोबार की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस का दावा है कि इस गिरोह ने पिछले एक वर्ष में ओडिशा से दिल्ली तक 5,000 किलोग्राम से अधिक गांजे की तस्करी की थी।

पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर निवासी सोनू (30), पश्चिमी दिल्ली के ज्वालापुरी निवासी और कथित सरगना अजीत (41) तथा ओडिशा निवासी रुद्रप्रताप सुआर उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है।

 ⁠

जांचकर्ताओं के अनुसार, अजीत ने निहाल विहार में स्थित अपने खिलौना-पैकिंग व्यवसाय का इस्तेमाल मादक पदार्थों को रखने और उसकी तस्करी के लिए किया।

गांजे को काजू के नाम से चिह्नित डिब्बों में छिपाकर कूरियर सेवाओं के जरिये भेजा जाता था।

अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई 24 दिसंबर को मिली एक गुप्त सूचना के बाद की गई, जिसमें पुलिस को जानकारी मिली थी कि सोनू और अजीत शहर के मंगोलपुरी इलाके में गांजे की एक खेप लेने के लिए आने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया और निगरानी शुरू की गई। रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर दो लोग अलग-अलग स्कूटी पर पहुंचे और कार्टन इधर-उधर करते देखे गए।

पुलिस ने बताया कि दोनों को पकड़ लिया गया और बाद में उनकी पहचान सोनू और अजीत के रूप में हुई। तलाशी के दौरान तीन कार्टन बरामद किए गए, जिनमें प्रत्येक में 15 पैकेट थे। एफएसएल टीम द्वारा जांच किए जाने पर इनमें कुल 47.34 किलोग्राम गांजा पाया गया।

स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान अजीत ने खुलासा किया कि यह खेप ओडिशा से पप्पू सुआर नामक आपूर्तिकर्ता ने भेजी थी।

इसके बाद पुलिस हिरासत के दौरान अजीत को ओडिशा ले जाया गया, जहां अधिकारियों ने पुष्टि की कि सात डिब्बों की एक और खेप कूरियर सेवा के माध्यम से दिल्ली भेजी गई थी।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली स्थित एक कूरियर कार्यालय में छापा मारकर अतिरिक्त 118.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिससे कुल जब्ती 165.74 किलोग्राम हो गई।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान ओडिशा के पुरी में मुख्य आपूर्तिकर्ता रुद्रप्रताप सुआर उर्फ पप्पू को करीब तीन सप्ताह की निगरानी के बाद गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया।

पुलिस के अनुसार, मजदूर के रूप में काम करने वाले सोनू को अजीत की ओर से खेप प्राप्त करने के बदले प्रति खेप10,000 रुपये दिए जाते थे।

पुलिस ने बताया कि गिरोह ने पिछले एक वर्ष में 100 से अधिक ऐसी डिलीवरी में सहयोग किया था। इस कार्रवाई में दो मोबाइल फोन, दो स्कूटी और अन्य आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया गया है। मामले में जांच जारी है।

भाषा

राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में