पाकिस्तानियों सहित साइबर अपराधियों को मोबाइल कनेक्शन देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात लोग गिरफ्तार
पाकिस्तानियों सहित साइबर अपराधियों को मोबाइल कनेक्शन देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात लोग गिरफ्तार
गुवाहाटी, 17 मई (भाषा) असम पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जो लोगों को ठगने के लिए व्हाट्सऐप अकाउंट खोलने के वास्ते पाकिस्तानियों सहित साइबर अपराधियों को मोबाइल फोन कनेक्शन उपलब्ध कराता था।
इस गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘ऑपरेशन घोस्ट सिम’ सैन्य खुफिया विभाग द्वारा दी गई सूचना के आधार पर शुरू किया गया, जिसमें असम, राजस्थान और तेलंगाना में सक्रिय एक गिरोह के बारे में जानकारी दी गई थी।
उन्होंने कहा, ‘‘इस सूचना को असम पुलिस की विशेष शाखा और विशेष कार्य बल द्वारा कार्रवाई योग्य जानकारी के रूप में इस्तेमाल किया गया।’’
सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर असम के दो जिलों, तेलंगाना के एक जिले और राजस्थान के दो जिलों में एक साथ छापेमारी कर गिरफ्तारियां की गईं।
उन्होंने कहा कि देश में साइबर अपराधियों को नए मोबाइल कनेक्शन दिलाने में मदद करने के अलावा यह गिरोह पाकिस्तान में अपराधियों को भारतीय मोबाइल नंबरों वाले व्हाट्सऐप अकाउंट भी उपलब्ध कराता था।
सिंह ने बताया कि पीड़ितों को लगा कि उन्हें भारतीय नंबरों से कॉल आ रही हैं, लेकिन वास्तव में वे कॉल पाकिस्तान से आ रही थीं।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि 15 लोगों से पूछताछ की जा रही है और इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनके नाम पर सिम कार्ड जारी किए गए थे।
उन्होंने कहा कि कुल 948 सिम कार्ड तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



