चंडीगढ़, सात सितंबर (भाषा) पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्यबल (एजीटीएफ) ने विदेश में मौजूद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया और उसके पास से पांच पिस्टल और 10 कारतूस बरामद किए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान बठिंडा जिले के माही नांगल गांव के रहने वाले बलजिंदर सिंह उर्फ रैंच के रूप में हुई है। आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।
यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी राज्य में शांति और सौहार्द को बिगाड़ने के लिए गोल्डी बराड़ गिरोह को अवैध हथियार की आपूर्ति करने में सक्रिय रूप से शामिल था।
उन्होंने बताया कि जांच से पता चला कि हथियार बराड़ के निर्देश पर उसके करीबी सहयोगी मलकीत सिंह उर्फ किट्टा भानी के माध्यम से खरीदे गए थे, जो अभी कपूरथला जेल में है। डीजीपी ने कहा कि विभिन्न जुड़ाव का पता लगाने और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए जांच की जा रही है।
एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) प्रमोद बान ने कहा कि पुलिस टीम को बराड़ गिरोह द्वारा राज्य में अपराध की साजिश की जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ की टीम ने श्री मुक्तसर साहिब जिले के मालोट से रैंच को गिरफ्तार कर लिया।
भाषा आशीष नरेश
नरेश