Tillu Tajpuria Murder: एक और गैंगस्टर का खात्मा, जेल के अंदर ही कर दी गई हत्या, दो गैंग के बीच छिड़ी थी जंग

एक और गैंगस्टर का खात्मा, जेल के अंदर ही कर दी गई हत्या, दो गैंग के बीच छिड़ी थी जंग! Gangster Tillu Tajpuria Killed

Tillu Tajpuria Murder:  एक और गैंगस्टर का खात्मा, जेल के अंदर ही कर दी गई हत्या, दो गैंग के बीच छिड़ी थी जंग
Modified Date: May 2, 2023 / 10:12 am IST
Published Date: May 2, 2023 10:12 am IST

नई दिल्ली: Gangster Tillu Tajpuria Killed कोई अगर अपराध करे तो उसे जेल में डाला जाता है, लेकिन अगर कोई अपराधी जेल भी वारदात को अंजाम देने लगे तो फिर उसका क्या? जी हां इन दिनों ऐसा ही कुछ तिहाड़ जेल में हो रहा है। 19 दिन के भीतर दूसरी बार यहांं एक कैदी की हत्या कर दी गई है। इस घटन के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

Read More: रात को कच्चे रास्ते में चलते समय कीचड़ में फिसलकर गिरीं बीजेपी सांसद मेनका गांधी, वीडियो वायरल 

Gangster Tillu Tajpuria Killed मिली जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में बीती रात गैंगवार हुआ है, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई। बताया गया कि करीब 10 मिनट्स तक टिल्लू पर सुए से हमला होता रहा। इस दौरान जेल में टिल्लू ताजपुरिया को बचाने में राम निवास नाम के एक और कैदी पर हमला हुआ है, जो घायल है।

 ⁠

Read More: अयोध्या के मंदिर के पुजारी ने कर ली खुदकुशी, फंदे पर लटकी मिली लाश, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

जेल अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसकी हत्या कर दी। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

Read More: Tillu Tajpuria Murder : तिहाड़ जेल में हुआ बड़ा हत्याकांड, कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की कर दी बेरहमी से हत्या

एडिशनल डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे तिहाड़ जेल से डीडीयू अस्पताल लाए गए दो विचाराधीन कैदियों के संबंध में सूचना मिली थी। उनमें से एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था, बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य व्यक्ति रोहित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। बता दें कि, पिछले 19 दिन में तिहाड़ जेल में यह दूसरे गैंगस्टर की हत्या की है। इससे पहले पहले गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की भी हत्या कर दी गई थी। टिल्लू की इस हत्या को गोगी की हत्या के बदले के रूप में देखा जा रहा है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"