गुवाहाटी उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन नए अदालत परिसर के शिलान्यास समारोह में शामिल नहीं होगा
गुवाहाटी उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन नए अदालत परिसर के शिलान्यास समारोह में शामिल नहीं होगा
गुवाहाटी, सात जनवरी (भाषा) गुवाहाटी उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने बुधवार को नए अदालत परिसर के शिलान्यास समारोह में भाग न लेने की घोषणा की और कहा कि उसके सदस्य इस कदम के विरोध में उस दिन अनशन करेंगे।
गुवाहाटी के उत्तरी इलाके रंगमहल में एक न्यायिक टाउनशिप के हिस्से के रूप में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के एक नए परिसर का प्रस्ताव रखा गया है, और भारत के प्रधान न्यायाधीश, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, 11 जनवरी को इसकी आधारशिला रखने वाले हैं।
गुवाहाटी उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन (जीएचसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘आम सभा ने उचित विचार-विमर्श के बाद, पहले के प्रस्तावों और एसोसिएशन द्वारा आयोजित जनमत संग्रह में परिलक्षित अपने सुसंगत रुख को दोहराया और पुनः पुष्टि की है, जिसमें माननीय गुवाहाटी उच्च न्यायालय के प्रधान पीठ को उसके वर्तमान स्थान से स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का विरोध किया गया है।’’
नए उच्च न्यायालय भवन के निर्माण के संबंध में मंगलवार को बार एसोसिएशन की एक आपातकालीन असाधारण आम बैठक आयोजित की गई थी।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook


