गौतमबुद्ध नगर : नाले की सफाई के दौरान दीवार गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

गौतमबुद्ध नगर : नाले की सफाई के दौरान दीवार गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

  •  
  • Publish Date - January 3, 2023 / 03:31 PM IST,
    Updated On - January 3, 2023 / 03:31 PM IST

नोएडा (उप्र), तीन जनवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 100 के पास मंगलवार को नाले की सफाई के दौरान दीवार गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि मंगलवार दोपहर को सेक्टर 100 के पास नोएडा प्राधिकरण द्वारा नाले की सफाई करवाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि मजदूर नाले में उतर कर सफाई कर रहे थे,तभी नाले की दीवार ढह गई।

वर्मा ने बताया कि इस घटना में दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए, जिसकी सूचना पाकर दमकल विभाग और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।उन्होंने बताया कि दोनों सफाई कर्मियों अजीत और हरिकशन को मलबे से निकालकर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वर्मा के मुताबिक दोनों मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में पीड़ित पक्ष से कोई शिकायत आती है तो पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी।

भाषा सं. धीरज

धीरज