गौतमबुद्धनगर पुलिस ने पांच मुठभेड में 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया, छह आरोपी जख्मी

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने पांच मुठभेड में 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया, छह आरोपी जख्मी

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने पांच मुठभेड में 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया, छह आरोपी जख्मी
Modified Date: July 10, 2025 / 04:51 pm IST
Published Date: July 10, 2025 4:51 pm IST

नोएडा (उप्र), 10 जुलाई (भाषा) गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने मंगलवार देर रात से बृहस्पतिवार सुबह तक पांच मुठभेड़ों के बाद अलग-अलग आपराधिक घटनाओं में शामिल 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान छह बदमाश पुलिस की गोली लगने से जख्मी भी हुए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से कार, बाइक, तमंचा, कारतूस और नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाना दनकौर पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह मुठभेड़ के दौरान दो कथित लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनके मुताबिक, पुलिस द्वारा चलाई गई गोली पंकज तथा सतबीर के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पूर्व में लूटपाट, हत्या और चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं

 ⁠

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बुधवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद सुमित उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया। उनके मुताबिक, मुठभेड़ में बिल्ला पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान मौके से भागे चार बदमाशों- प्रवीण उर्फ शूटर, कोविद, अनुपम उर्फ चिकना व शहनवाज उर्फ नन्नू को भी पीछा कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ के बाद मैनपुरी के कुरावली निवासी 34 वर्षीय अशरफ उर्फ अजय को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में वह घायल हो गया है। उनके अनुसार, पुलिस ने अशरफ के दो साथियों एटा निवासी आरिफ और सलमान उर्फ आसिफ को घेराबंदी कर दबोच लिया।

एक अन्य मुठभेड़ के बारे में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे सेक्टर-24 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद रवि नामक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उसके पैर में गोली लगी है और वह दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मुठभेड़ सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब 11 बजे हुई।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ट्विंकल जैन ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में सुशील कुमार उर्फ टेरा पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में घायल सभी बदमाशों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं. नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में