वैश्विक स्तर पर परीक्षा की घड़ी में जीडीपी वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन और मजबूती को प्रदर्शित करती है: मोदी
वैश्विक स्तर पर परीक्षा की घड़ी में जीडीपी वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन और मजबूती को प्रदर्शित करती है: मोदी
(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़े वैश्विक स्तर पर परीक्षा की घड़ी में भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन और मजबूती को दर्शाते हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण, खनन और सेवा क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन के कारण सितंबर तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही और यह सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बनी रही।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े वैश्विक स्तर पर ऐसे कठिन समय के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन और मजबूती को दर्शाते हैं। हम अधिक अवसर पैदा करने, गरीबी के तेजी से उन्मूलन और हमारे लोगों के लिए ‘जीवन की सुगमता’ में सुधार करने के लिए तेजी से विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
भाषा ब्रजेन्द्र देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



