General Election 2024 Dates Announced: निर्वाचन आयोग का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू कश्मीर में नहीं होंगे चुनाव
General Election 2024 Dates Announced: मुख्य निर्वाचन ने बताया कि देश में चुनाव कराने के लिए इस बार 55 लाख ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने इस बार लोकसभा के साथ ही पांच राज्येां में चुनाव कराने का ऐलान किया गया हैं, जिसमें जम्मू कश्मीर का नाम भी शामिल है।
Manipur Lok Sabha Election 2024 Schedule
General Election 2024 Dates Announced: नईदिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने आज पूरे देश में आम चुनाव का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। भारत में चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इस बार पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा 7 करोड नए मतदाता बड़े हैं। पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता एक करोड़ बढ़ी हैं।
उन्होंने बताया कि 18 से 29 आयु वर्ग के दो करोड़ नए मतदाता जुड़े हैं। 18 से 19 साल वाले मतदाता एक करोड़ 84 लाख 81 हजार 610 हैं। वहीं 20 से 29 साल वाले मतदाता 20 करोड़ 74 लाख से अधिक। हंड्रेड प्लस वाले मतदाता भी दो से अधिक है। कुल 97 करोड़ मतदाता इस बाद अपना मताधिकार करेंगे। प्रति एक हजार पुरूषों पर 948 महिला मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन ने बताया कि देश में चुनाव कराने के लिए इस बार 55 लाख ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने इस बार लोकसभा के साथ ही 4 राज्येां में चुनाव कराने का ऐलान किया गया हैं। बता दें कि देश में इस बार लोकसभा चुनाव के साथ ही उड़ीशा, अरुणाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश और सिक्किम में चुनाव होना है। पहले ये माना जा रहा था कि जम्मू कश्मीर भी चुनाव हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। जम्मू कश्मीर में इसी साल महाराष्ट्र में चुनाव के साथ चुनाव हो सकते हैं।

Facebook



