बेंगलुरु, 13 जनवरी (एपी) भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा कि उनका मानना है कि ईरान सरकार के दिन ‘‘गिने-चुने’’ रह गए हैं और उन्होंने ईरानी अधिकारियों से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ तुरंत हिंसा रोकने की अपील दोहराई।
मर्ज ने अपने बेंगलुरु दौरे पर कहा, ‘‘यदि कोई शासन केवल बल का उपयोग कर सत्ता में बना रहता है, तो असल में उसका अंत करीब है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हम अब इस शासन के गिने-चुने दिन देख रहे हैं। किसी भी सूरत में, चुनावों के माध्यम से इसे जनता में कोई वैधता प्राप्त नहीं है। जनता अब इस शासन के खिलाफ उठ खड़ी हुई है।’’
मर्ज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ‘‘ संघर्ष के शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त होने की संभावना है।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देशों की सरकारों के साथ उनका देश करीबी संपर्क में है।
एपी सुभाष नरेश
नरेश