जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर आएंगे
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर आएंगे
नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) व्यापार, निवेश तथा रक्षा एवं सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ अगले सप्ताह दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे।
विदेश मंत्रालय ने मर्ज़ की भारत की पहली यात्रा की घोषणा करते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को अहमदाबाद में जर्मन नेता का स्वागत करेंगे।
जर्मन चांसलर बेंगलुरु की यात्रा भी करेंगे।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह यात्रा उच्च राजनीतिक स्तर पर नियमित बातचीत से उत्पन्न गति को और आगे बढ़ाएगी।’’
इसने कहा, ‘‘यह भारत और जर्मनी के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेगी, ताकि दोनों देशों के लोगों और व्यापक वैश्विक समुदाय के लाभ के लिए एक दूरदर्शी साझेदारी का निर्माण किया जा सके।’’
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप

Facebook


