‘शादी करूंगी तो तुमसे ही’, बॉयफ्रेंड के घर के बाहर बैठकर धरना देने लगी गर्लफ्रेंड, लोगों ने पूछा तो मिला है जवाब

बॉयफ्रेंड के घर के बाहर बैठकर धरना देने लगी गर्लफ्रेंड, लोगों ने पूछा तो मिला है जवाब ! Gf started protesting outside boyfriend house

‘शादी करूंगी तो तुमसे ही’, बॉयफ्रेंड के घर के बाहर बैठकर धरना देने लगी गर्लफ्रेंड, लोगों ने पूछा तो मिला है जवाब
Modified Date: January 31, 2023 / 02:56 pm IST
Published Date: January 31, 2023 2:56 pm IST

रांची। Gf started protesting outside boyfriend house झारखंड के धनबाद से एक ‘अजब प्रेमी की गजब कहानी’ जैसे मामला देखने को मिला है। यहां एक लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से नाराज हो गई और उसके घर के बाहर धरना पर बैठ गई। हैरानी की बात ये है कि लड़की 4 दिनों से खाना पिना सब त्याग दी और उस जगह से नहीं हिली। अब इस लड़की की प्रेमी कहानी हर तरफ चर्चा का विषय बना गया है।

Read More: आज से बदल जाएंगे इन राशि वालों के किस्मत, हर तरफ से होगी धन की बरसात 

Gf started protesting outside boyfriend house जानकारी के अनुसार मामला गढ़वा जिला के भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत बनसानी पंचायत स्थित भंवरिया टोला का है। यहां रहने वाली एक लड़की का नाम नेहा है और उनके बॉयफ्रेंड का नाम आनंद यादव है। नेहा ने बताया कि उनकी आनंद से मुलाकात 8 साल पहले हुई थी। नेहा बोकारो जिला की रहने वाली है। नेहा ने आगे बताया कि मुलाकातों के बाद उसे आनंद से प्यार हो गया। जिसके बाद 30 अगस्त को वो आनंद के साथ भागकर अपने बुआ के यहां गए और वहां हिंदू रिति रिवाज के अनुसार मंदिर में शादी भी किए। शादी के बाद दोनों 3 महीने तक अपनी बुआ के घर में ही रहते थे।

 ⁠

Read More: Attack on health minister: ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर को गोली मारने वाला पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त, बीवी ने फिर किया नया खुलासा

नेहा बताती हैं कि 3 महीने बुआ के घर पर रखने के बाद आनंद उसे बोकारो उसके मायके पहुंचाकर भाग गया। आनंद से संपर्क नहीं हो पा रहा था तो उसने भवनाथपुर पुलिस की मदद ली। पुलिस के समझाने पर आनंद ने नेहा को पत्नी के रूप में स्वीकार किया और नोएडा ले गया। 4 महीने पहले फिर से उसे मायके पहुंचाकर भाग गया। 4 महीने बीत गए लेकिन नेहा का आनंद से संपर्क नहीं हो पाया है। नेहा कहती हैं कि उसने आनंद से पूरे रीति-रिवाज से शादी की है। अब अपनाने से इनकार कर रहा है। वो आनंद के साथ ही रहना चाहती है। खबर के अनुसार आनंद का पता नहीं चल सका है। आनंद के पिता कामेश्वर बहू को अपनाने से इनकार कर रहे हैं।

Read More: पूर्व मुख्यमंत्री ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान, अचानक सामने आए फैसले से मचा हड़कंप

वहीं, नेहा के ब्वॉयफ्रेंड आनंद के पिता कामेश्वर यादव का कहना है कि मैं लड़की को नहीं जानता। मैं उसे घर पर कैसे रख लूं। इन्होंने शादी की होगी लेकिन मुझसे कोई अनुमति, राय या सलाह नहीं ली गई। कब और कहां शादी की है, यह तो यही लोग जानें। कामेश्वर यादव ने कहा कि मैंने थाना प्रभारी से भी कह दिया है कि इन लोगों ने शादी की है। जहां रहना चाहते हैं रहे। साथ में कमाएं-खाएं लेकिन मैं अपने घर में पनाह नहीं दूंगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।