Gulam Nabi Azad demanded two crore rupees from the Congress leader

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेता से मांगा दो करोड़ रुपये का मुआवजा… इस बयान के लिए भेजा ‘मानहानि’ का नोटिस

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेता से मांगा दो करोड़ रुपये का मुआवजा... इस बयान के लिए भेजा 'मानहानि' का नोटिस

Edited By :   Modified Date:  February 25, 2023 / 06:22 AM IST, Published Date : February 25, 2023/6:21 am IST

श्रीनगर : Gulam Nabi Azad demanded two crore rupees from the Congress leader : डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश को उन्हें ‘‘गुलाम’’, ‘‘मीर जाफर’’ और ‘‘वोट काटने वाला’’ कहने पर मानहानि नोटिस भेजा है। आजाद के कानूनी सलाहकार नरेश कुमार गुप्ता के माध्यम से भेजे गए नोटिस में आजाद की ‘‘बेदाग प्रतिष्ठा’’ को नुकसान पहुंचाने के लिए दो करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा गया है।

Read More : Shree Lakhsmi Yoga: चंद्र के गोचर से बन रहा है ‘श्री लक्ष्मी योग’, इन पांच राशियों की चमक उठेगी किस्मत, होगी पैसों की बारिश

नोटिस में कहा, ‘‘श्रीमान जयराम रमेश (नोटिस प्राप्तकर्ता)… आप राष्ट्रीय स्तर पर उनके (आजाद) बढ़ते सम्मान एवं प्रतिष्ठा को कलंकित करने और नुकसान पहुंचाने के लिए हमेशा अवसर की तलाश में रहते हैं… आजाद को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के तुरंत बाद दूसरों की राय में उन्हें नीचा दिखाने के लिए आपने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा पोस्ट में बार-बार ‘गुलाम’ शब्द का इस्तेमाल किया।’’

Read More : Sidhi Bus Accident: सीएम शिवराज ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रूपए देने का किया ऐलान

Gulam Nabi Azad demanded two crore rupees from the Congress leader : गुप्ता ने नोटिस में कहा कि रमेश ने आजाद को ‘‘बदनाम’’ करने के लिए जानबूझकर ऐसा किया। गुप्ता ने रमेश को सलाह दी दी कि वह कानूनी नोटिस प्राप्त होने की तारीख से दो सप्ताह के भीतर प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से या किसी भी प्रकार के संचार माध्यम से आजाद से बिना शर्त माफी मांगें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें