हाथ जोड़कर रोता-गिड़गिड़ाता रहा पिता पर नहीं पसीजा बेटी का दिल, प्रेमी के साथ फरार हुई युवती
हाथ जोड़कर रोता-गिड़गिड़ाता रहा पिता पर नहीं पसीजा बेटी का दिल : Girl Flees Away with Boyfriend in Front of her Crying Father
Teacher love with her student's father
अमरोहाः Girl Flees Away with Boyfriend पिता रोता-गिड़गिड़ाता रहा लेकिन एक बेटी का दिल नहीं पसीजा और दूसरे संप्रदाय के प्रेमी के साथ चली गई। पिता घर जाने के लिए बेटी को मनाता रहा लेकिन नहीं मानी। दरअसल, रहरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती ने शादी से 15 दिन पहले गैर संप्रदाय के प्रेमी के साथ भाग गई थी। मामला दर्ज होने के बाद दोनों मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने पहुंचे। इसी दौरान पिता उसे मनाने की कोशिश की लेकिन नहीं मानी और प्रेमी के साथ चली गई। ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का है।
Read More : लूट की नियत से आए युवक ने सर्राफा कारोबारी को मारी गोली, अस्पताल ले जाते ही तोड़ा दम
Girl Flees Away with Boyfriend मिली जानकारी के अनुसार रहरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती की 15 अक्टूबर को शादी होनी थी। परिवार के लोग कार्ड वितरित कर शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। दहेज का सामान खरीदने के साथ ही बरात के स्वागत की तैयारी चल रही थी। लेकिन, 29 सितंबर को युवती गांव के ही युवक प्रिंस के साथ फरार हो गई। बेमेल प्यार की बात परिवार को नागवार लगी। परिवार के लोग प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद प्रेमी युगल की तलाश कर रहे थे। पुलिस भी उनकी बरामदगी के प्रयास में लगी थी।
Read More : Diwali 2022: दिवाली पर इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन से सजाए अपना आंगन, प्रसन्न हो जाएंगी धन की देवी मां लक्ष्मी
हाथ मलते रह गए परिजन
परिवार के लोगों के प्रयास से प्रेमी युगल को प्रयागराज पुलिस ने हाईकोर्ट के बाहर से बरामद कर हसनपुर पुलिस को सौंप दिया था। मंगलवार को पुलिस ने युवती के मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराए। जिसमें उसने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। युवती की इच्छा के मुताबिक उसे प्रेमी के साथ भेज दिया गया। जबकि 18 दिन से बेटी की तलाश में जुटे स्वजन हाथ मलते रह गए।
Read More : ट्रक ने स्कूल बस को मारी जबरदस्त टक्कर, 1 दर्जन से अधिक छात्र हुए घायल
रुंधे गले से पिता की विनती पर भी नहीं पसीजा दिल
शादी के 15 दिन पहले गैर संप्रदाय के प्रेमी के साथ बेटी के फरार होने के बाद से पिता ने चारपाई पकड़ ली है। अफसोस में वह अन्न भी ग्रहण नहीं कर रहे हैं। बेटी के बरामद होने की सूचना पाकर माता-पिता परिवार के लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बेटी को अपने कदम वापस लेने की विनती करते हुए दोबारा परिवार में लौटने की गुहार लगाई। बेटी के गम में कमजोर पड़ चुके पिता ने रुंधे गले से विनती की लेकिन, बेटी का दिल नहीं पसीजा। मजिस्ट्रेट के सामने पहुंचकर उसने प्रेमी के पक्ष में बयान दिए। जिस पर पुलिस ने उसे प्रेमी के हवाले कर दिया है।

Facebook



